amazon sale

कारगिल विजय दिवस: 21 साल पहले टाइगर हिल पर फहराया था तिरंगा, मोदी भी पहुंचे थे हौसला बढ़ाने

कारगिल युद्ध में 21 साल पहले आज ही के दिन चार जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था। तब हिमाचल भाजपा प्रभारी और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जुलाई को सैनिकों का हौसला बढ़ाने कारगिल पहुंचे थे। युद्ध में कारगिल हीरो का तमगा हासिल करने वाले सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि चार जुलाई, 1999 का दिन आज भी हर भारतीय को याद है। 18 ग्रेनेडियर ने 17 हजार फीट ऊंची टाइगर हिल को दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाकर तिरंगा फहराया था। 
Modi at kargil



पीएम मोदी भी सैनिकों का हौसला बढ़ाने कारगिल पहुंचे थे।पीo एम मोदी भी सैनिकों का हौसला बढ़ाने कारगिल पहुंचे थे। -

दुश्मन टाइगर हिल की चोटी पर था और श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह मार्ग पर गोलाबारी कर रहा था। टाइगर हिल पर विजय पताका फहराने के लिए देश के करीब 44 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। 15 मई से 2 जुलाई तक 8 सिख के जवानों ने टाइगर हिल की घेरेबंदी करके रखी। इसके बाद विजय पताका फहराने का जिम्मा 18 ग्रेनेडियर को दिया गया था।
Modi with army



18 ग्रेनेडियर ने करीब 36 घंटे आपरेशन चलाया और टाइगर हिल पर तिरंगा लहराया। दिवस की 21वीं वर्षगांठ 26 जुलाई को मनाई जाएगी। कोरोना के चलते इस साल देश में विजय दिवस पर बडे़ कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। कहा कि यदि चीन ने भी पाकिस्तान की तरह नापाक हरकत की तो उसे भी भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। 

18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व सेवानिवृत्त ब्रिग्रेडियर खुशहाल ठाकुर (तत्कालीन कर्नल) ने किया। उन्होंने बताया कि 18 ग्रेनेडियर की कमांडो टीम की अगुवाई कैप्टन बलवान सिंह ने की। 18 ग्रेनेडियर के जवानों के अपने खाने का सामान कम कर असलहा और बारूद भर लिया। हवलदार योगेंद्र यादव ने बुरी तरह घायल होने के बावजूद दुश्मनों की कई चौकियों को तबाह कर दिया। इसी वीरता के लिए हवलदार योगेंद्र यादव को परमवीर चक्र से नवाजा गया।
Modi in tiger hill

18 ग्रेनेडियर की कमांडो टीम का नेतृत्व करने वाले कैप्टन बलवान सिंह को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। टाइगर हिल पर तिरंगा फहराने के लिए कैप्टन सचिन और हवलदार मदन लाल को वीरचक्र से नवाजा गया। 36 घंटे के ऑपरेशन में 18 ग्रेनेडियर के 9 जवान शहीद हुए। कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए 18 ग्रेनेडियर को 52 वीरता पुरस्कार दिए गए। 18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व करने वाले तत्कालीन कर्नल खुशहाल ठाकुर को युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया।

 ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें



Post a Comment

0 Comments

Technology For You

Enter your email address:

FeedBurner