चुराग सब्जी मंडी में एक हजार से सेब की बोली शुरू हुई और 1650 रुपये पर बंद हुई।
![]() |
Image - Apple |
सीजन के शुरुआती दौर में ही सेब के अच्छे भाव ने बागवानों की जेब भर दी है। बागवानों को यह भाव घर-द्वार पर ही मिल रहे हैं। इन्हें मंडियों तक सेब पहुंचाने को अधिक किराया भी नहीं चुकाना पड़ रहा। आढ़तियों का कहना है कि शुरुआती चरण में सेब काफी अच्छे रेट में बिक रहा है। जैसे सीजन रफ्तार पकड़ेगा, सेब का भाव और बढ़ सकता है। करसोग में इस बार 8 लाख पेटी सेब उत्पादन का अनुमान है। पिछले साल के मुकाबले यह उत्पादन आधा बताया जा रहा है। जेडीबी आढ़त के मालिक हेमराज ने कहा कि चुराग मंडी में सेब 1650 रुपये पेटी तक बिका। पिछले साल की तुलना में सेब 350 रुपये पेटी अधिक बिका है।
तूफान से 1 लाख पेटियों का नुकसान
करसोग में पिछले दिनों आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। बागवानी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण करीब 1 लाख पेटी सेब बर्बाद हो गया है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। करसोग में पिछले दिनों 8 लाख पेटी सेब उत्पादन रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन तूफान के बाद यह उत्पादन अब घटकर 7 लाख पेटी रह जाएगा। पिछले साल करसोग में सेब उत्पादन 14 लाख पेटी से अधिक रहा था, जो एक रिकॉर्ड था।
सोलन में टमाटर के साथ शिमला मिर्च के दामों में भी आया उछाल
वहीं, सोलन जिले में टमाटर के बाद शिमला मिर्च के दामों में भी उछाल आया है। गुरुवार को टमाटर की एक क्रेट 700 से एक हजार और शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो बिकी। कोविड-19 में सीजन की शुरूआती दौर में किसान टमाटर और शिमला मिर्च के उचित दाम न मिलने से परेशान थे। अब अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
अभी सोलन जिले के कुछ क्षेत्रों से टमाटर और शिमला मिर्च की फसल मंडी पहुंच रही है। अन्य क्षेत्रों से इस माह अंत तक फसल आनी शुरू होगी। सोलन सब्जी मंडी में अभी तक शिमला मिर्च 12 हजार क्विंटल और टमाटर की करीब 5 हजार क्रेट सब्जी मंडी पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
किसान ऑनलाइन भी कर सकतें है कारोबार
टमाटर, शिमला मिर्च सहित सेब सीजन के दौरान किसान-बागवान सब्जी सोलन मंडी से ऑनलाइन कारोबार भी कर सकते हैं। किसानों को मंडी समिति इनाम पोर्टल से जोड़ रही है। किसान इससे अपने उत्पाद बेच सकते हैं। उत्पाद की राशि भी उन्हें ऑनलाइन अकाउंट में पहुंच जाएगी। किसानों को बिचौलियों के पास भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे सीधे कारोबारी को ऑनलाइन उत्पाद बेच सकेंगे।
इससे भी अधिक बढ़ सकतें है दाम
मंडी समिति सोलन के सचित रविंद्र शर्मा ने कहा कि टमाटर के साथ शिमला मिर्च के दाम भी बढ़ने लगे हैं। वीरवार को किसानों को टमाटर और शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिले। टमाटर 1000 रुपये क्रेट और शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो बिकी।
Subscribe For latest news updates
0 Comments