यूजीसी ने सितंबर अंत तक परीक्षाएं करवाने को कहा है। हिमाचल सरकार ने बीते दिनों ही कॉलेजों और स्कूलों में केंद्र बनाकर परीक्षाएं लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रदेश में करीब चालीस हजार विद्यार्थी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे। सोमवार को यूजीसी की गाइडलाइन आने के बाद प्रस्ताव में दोबारा संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावित है कि इसको लेकर शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय की इस सप्ताह बैठक हो सकती है। बीते दिनों हुई बैठक में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षाएं लेने के लिए अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। अब ये सरकार को तय करना है कि छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं कब से लेनी हैं।
Subscibe for latest news updates
0 Comments