बैठक में प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालीन जलवाहकों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि कर 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की सुरक्षा और लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम और डिफेंस ऑफ इंडिया रूल के तहत एक से 15 दिनों तक कैद में रहे लोगों को आठ हजार रुपये प्रति माह और 15 दिनों से अधिक अवधि तक कैद में रहने वालों को 12 हजार रूपए प्रतिमाह लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है।
0 Comments