amazon sale

आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज जीते 20लाख का ईनाम ।

आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज, जीते 20 लाख का इनाम :

App innovation challange

फोटो एडिटिंग से लेकर गेमिंग एप्स तक के लिए है चैलेंज

  • 20 लाख है अधिकतम इनाम
  • 18 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत की ओर और कदम बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज (AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge) लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इस चैलेंज की सूचना ट्वीट करके दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'

  •  भारत इनोवेशन चैलेंज की कैटेगरीज

  • ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम
  • सोशल नेटवर्किंग
  • ई-लर्निंग
  • इंटरटेनमेंट
  • हेल्थ एंड वेलनेस
  • एग्रीटेक और फिनटेक
  • न्यूज
  • गेम्स
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की सब-कैटेगरीज
ऐसा फेशियल रिकॉग्निशन/बॉडी मैपिंग एप जिससे लोग खरीदने से पहले कपड़े की मैचिंग और चश्में का फ्रेम वर्चुअली ट्राई कर सकें।
रियल टाइम स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन और कैमरा ट्रांशलेशन एप
क्लाउड ई-मेल के लिए मोबाइल एप
इमेज स्कैन, इमेज एडिटिंग और टेक्स्ट रिकॉग्निशन एप
क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देने वाले एप जिसमें फाइल ट्रांसफर करने की भी सुविधा हो ।

मोबाइल डिवाइस के लिए एंटी-वायरस  एप
मोबाइल डिवाइस की कैशे क्लियर करने वाले एप
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मोबाइल एप
मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए एप
माइक्रो ब्लॉगिंग के लिए एप
मशीन लर्निंग से लैस न्यूज एप
मैपिंग एप
मोबाइल आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
सभी सुविधाओं से लैस फोटो एडिटिंग एप
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की अहम बातें
वेबसाइट- innovate.mygov.in

  • आवेदन की आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2020 की शाम 5.30 बजे तक
  • आवेदन की स्क्रीनिंग- 20-24 जुलाई 2020
  • जूरी द्वारा मूल्यांकन- 27 जुलाई-3 अगस्त 2020
  • विजेता की घोषणा- 7 अगस्त 2020

  • आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की कैटेगरीज के लिए इनाम

  • पहला इनाम- 20 लाख रुपये
  • दूसरा इनाम- 15 लाख रुपये
  • तीसरा इनाम- 10 लाख रुपये

आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की सब-कैटेगरीज के लिए इनाम

  • पहला इनाम- 5 लाख रुपये
  • दूसरा इनाम- 3 लाख रुपये
  • तीसरा इनाम- 2 लाख रुपये

अधिक जानकारी के लिए आप innovate.mygov.in पर जा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Technology For You

Enter your email address:

FeedBurner