देश में लॉकडाउन के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रमिकों का आवाजाही भी रुक गई थी। इससे बागवानों और आढ़तियों की समस्या बढ़ने लगी थी। सरकार पर श्रमिकों की व्यवस्था करने के मामले को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड को प्रदेश के मंडियों के लिए सेब सीजन के लिए श्रमिकों की व्यवस्था करने को कहा था। तब जाकर लोकल लेबर सेब सीजन के लिए जुटाने की प्रक्रिया अपनाई गई।
प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर कहते हैं कि प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सिरमौर और चंबा से शिमला और किन्नौर जिला की मंडियों के लिए अभी तक करीब छह सौ लेबर जुटाई गई है। यह लेबर मंडियों में सेब की ढुलाई, लोडिंग और अनलोडिंग का काम करेगी
Subscibe for Latest news updates
0 Comments