amazon sale

Weather Alert : दो दिन प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि के आसार

 हिमाचल: हिमाचल में मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार समूचे प्रदेश में इन दो दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में चार जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। वहीं, राजधानी शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को धूप खिली रही। बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार जून और जुलाई की बारिश मक्की की फसल, सेब और अन्य फलों का आकार बढ़ाने में मददगार साबित होती है।
People in rain



ऊना में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सूबे के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 26.6, सुंदरनगर 36.1, भुंतर 35.4, कल्पा 26.1, धर्मशाला 29.8, नाहन 34.2, सोलन 33.8, कांगड़ा 35.7, बिलासपुर 36.4, हमीरपुर 36.0, चंबा 33.5, डलहौजी 22.5 और केलांग 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसी तरह न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे चैनल को लाइक व subsribe करे ।

Post a Comment

0 Comments

Technology For You

Enter your email address:

FeedBurner